मणिशंकर अय्यर के बयान पर BJP नेता का पलटवार, 2024 के चुनाव आ रहे हैं और 'मुकुट मणि' बाहर है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की नई किताब लॉन्च होने के बाद से हंगामा मचा है. अय्यर ने किताब की लॉन्चिंग के बाद कई साक्षात्कार में भी विवादित बयान दिए हैं...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की नई किताब लॉन्च होने के बाद से हंगामा मचा है. अय्यर ने किताब की लॉन्चिंग के बाद कई साक्षात्कार में भी विवादित बयान दिए हैं. अय्यर ने अपनी किताब में पाकिस्तान से फिर से बातचीत शुरू करने की. 

संबित पात्रा ने गुरुवार 24 अगस्त को कहा कि ये शब्द मणिशंकर अय्यर के हैं, लेकिन सोच गांधी परिवार की है. मणिशंकर अय्यर ने गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में से एक हैं. गांधी परिवार की बातों को ही मणिशंकर अय्यर अपने बयानों में वयक्त करते हैं मणिशंकर अय्यर फिर से प्रकट हुए हैं. उन्हें फ्रिंज एलिमेंट कहा जाता है, लेकिन वो फ्रिंज एलिमेंट नहीं हैं.

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि, 2024 के चुनाव आ रहे हैं, 'मुकुट मणि' (मणिशंकर अय्यर) एक बार फिर चमक गए हैं. इस बार उन्होंने न सिर्फ बात की बल्कि एक किताब भी लिखी. उन्होंने विशेष रूप से तीन पी पर बात की - परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान... गठबंधन की आत्मा (भारत) को मणिशंकर अय्यर ने लिखित रूप में प्रस्तुत किया है.

उन्होंने आगे कहा कि, "पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस से पीएम थे और जिस तरह के शब्द थे उनके लिए जो इस्तेमाल किया गया है उससे साफ पता चलता है कि गांधी परिवार के प्रवक्ता को गांधी परिवार के अलावा किसी और का प्रधानमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं है, भले ही वह शख्स कांग्रेस पार्टी से ही क्यों न हो... मणिशंकर अय्यर के जरिए कहा गया है कि पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस के नहीं, भाजपा के थे."

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि, कल बहुत बड़ा दिन था. भारत ने एक मील का पत्थर हासिल किया, चंद्रयान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा। उसी वक्त मणिशंकर अय्यर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आती है जिसमें वह कहते हैं, भारत कभी भी 'विश्वगुरु' नहीं बन सकता क्योंकि भारत पाकिस्तान को नजरअंदाज कर रहा है. अगर भारत अपने पश्चिमी पड़ोसी के साथ शांति स्थापित नहीं कर सकता, अगर भारत पाकिस्तान से बात नहीं कर सकता, यह कभी भी दुनिया का नेतृत्व नहीं कर सकता"...भारत पहले ही अपनी ताकत साबित कर चुका है."

calender
24 August 2023, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो