'मम्मी, मम्मी मुझसे मेरी जाति पूछ ली, मेरी इनसल्ट हो गई', राहुल को लेकर कौन बोला ऐसा
संसद में राहुल गांधी की जाति पूछ लेने का मामला गरमाता जा रहा है. मंगलवार को लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर के एक बयान के बाद राहुल गांधी ने संसद में कहा कि मुझसे मेरी जाति पूछी गई, गाली दी गई है. इसके बाद संसद में हंगामा मच गया और कांग्रेस सांसदों ने अनुराग ठाकुर को घेर लिया. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी अनुराग ठाकुर हमला बोलते हुए पूछा कि आप जाति कैसे पूछ सकते हैं?
Sambit Patra on Rahul Gandhi: राहुल गांधी इन दिनों संसद की कार्यवाही के दौरान जमकर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. हालांकि सत्ता पक्ष के नेता भी उनपर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में ओडिशा की पुरी सीट से लोकसभा सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी के पार्लियामेंट में बैठने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. संबित पात्रा का मानना है कि राहुल गांधी के संसद में बैठने की बॉडी लैंग्वेड काफी अहंकारी है. संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो संसद को अफने घर का ड्राइंग रूम समझते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी संसद में कुछ इस तरह बैठते हैं जैसे उनकी बहुमत हो, जबकि संसद में उनकी संख्या 99 सिर्फ है.
संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा,'कल (मंगलवार) को संसद में हंगामा हुआ तो मैं भी वहीं पर था. कल जाति पूछ लिया गया, बेइज्ज़ती हो गई, पहली बात तो यह कि मैं भी सदन में था, अनुराग ठाकुर ने जब संसद में अपनी बात रखी तो किसी का नाम भी नहीं लिया था. किसी नाम ना लेने के बावजूद एक ही व्यक्ति को बुरा लगा. 543 मेंबर सदन में मौजूद हैं और सिर्फ एक ही व्यक्ति को बुरा लगा और उसी के इशारे पर सारे कांग्रेस सदस्य खड़े हो गए. क्यों?'
#WATCH भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कल लोकसभा में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "99 की संख्या और अहंकार का खेल...जब अनुराग ठाकुर ने कल बिना किसी का नाम लिए बोला तो केवल एक व्यक्ति को बुरा क्यों लगा और उनके इशारे पर कांग्रेस के सभी सदस्य खड़े हो गए? जाति पूछने… pic.twitter.com/rzYHebM6a9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
पात्रा ने हमला जारी रखते हुए कहा,'जाति पूछ लेने की वजह से आज भी संसद में कागज फाड़े जा रहे हैं. मुझे तो हैरानी है कि जो व्यक्ति सबकी जातियां पूछ सकता है, आप पत्रकार हैं और कुछ दिनों पहले राहुल गांधी पत्रकारों की जाति पूछ रहे थे कि आपका नाम क्या है बताइए आप किस जाति के हैं, प्रशासनिक अधिकारियों की जाति पूछी जा सकती है कि ये जो हलवा सेरेमनी में अधिकारी खड़े हैं ये किस किस जाति के हैं, उनकी जाति पूछी जा सकती है. जजों की जाति पूछी जा सकती है लेकिन आपसे कोई जाति पूछले तो मम्मी, मम्मी मुझसे जाति पूछ लिया और मम्मी मेरा इंनसल्ट हो गया.'