बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद के साथ पहली बार पहुंचे संसद

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और उनकी पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद 18वीं लोकसभा सत्र में एक साथ संसद भवन में नजर आए. यह उनका पहला सार्वजनिक रूप से संसद में साथ उपस्थित होने का अवसर था. बता दें कि, तेजस्वी सूर्या ने 6 मार्च को कर्नाटक की गायक और भरतनाट्यम नर्तकी शिवश्री स्कंदप्रसाद से विवाह किया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और उनकी पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद हाल ही में 18वीं लोकसभा सत्र में एक साथ संसद भवन में नजर आए. यह उनका पहला सार्वजनिक रूप से संसद में साथ उपस्थित होने का अवसर था. तेजस्वी सूर्या ने 6 मार्च को कर्नाटक की गायक और भरतनाट्यम नर्तकी शिवश्री स्कंदप्रसाद से विवाह किया. इस विवाह समारोह को मीडिया से दूर रखा गया और यह एक निजी कार्यक्रम था जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और कुछ राजनीतिक सहयोगी शामिल हुए. इस शादी में भाजपा के कई शीर्ष नेता जैसे प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुन राम मेघवाल ने भी जोड़े को आशीर्वाद दिया. 

तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर किया पोस्ट

34 वर्षीय सांसद तेजस्वी सूर्या ने 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि गुरुओं और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से, आज वैदिक परंपराओं के अनुसार @ArtSivasri से विवाह किया. हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करते हुए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं.  

तेजस्वी सूर्या ने वीडियो किया पोस्ट

सूर्या और शिवश्री ने अपने विवाह समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों से कुछ उपहारों से बचने की अपील की. तेजस्वी सूर्या ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने विवाह समारोह में शामिल होने की उत्सुकता व्यक्त की और एक छोटा अनुरोध किया. शिवश्री स्कंदप्रसाद एक प्रशिक्षित कर्नाटकी संगीतकार और भरतनाट्यम नर्तकी हैं. वे कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शन कर चुकी हैं और उनके पास बायोइंजीनियरिंग में डिग्री और भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री है.

calender
27 March 2025, 05:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो