संसद में गिरकर बीजेपी सांसद चोटिल, राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप, कांग्रेस नेता की आई सफाई

संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर पर सियासी जंग छिड़ी है. सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. बीजेपी जहां कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रही है तो विपक्ष अमित शाह से माफी की मांग कर रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रताप सारंगी का दावा है कि उनको राहुल गांधी ने धक्का दिया है. उन्होंने बताया कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा हुआ था. राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गए गए, जिससे मैं गिर गया और चोट लग गई. 

राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

प्रताप सारंगी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि कैमरे में सब रिकॉर्ड है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खरगे जी को भी धक्का दिया. धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते. 

अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन कर रही कांग्रेस

इस संबंध में आज इंडिया ब्लॉक प्रोटेस्ट मार्च कर रही है. राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में उनके इस्तीफे और माफी की मांग करते हुए इंडिया ब्लॉक प्रोटेस्ट मार्च कर रही है. यह मार्च संसद में आंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है.

इंडिया ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहनकर आंबेडकर प्रतिमा से चलकर मकर द्वार जाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है. उनका अपराध अक्षम्य है. पूरा तंत्र उन्हें बचाने में लगा है. जो गृहमंत्री ने कहा है, हम वही बात कर रहे हैं. उनके शब्दों को तरोड़ा-मरोड़ा नहीं गया है. वे माफी मांगने के बजाए धमका रहे हैं. हम इनकी धमकियों से नहीं डरेंगे. 

calender
19 December 2024, 11:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो