कौन हैं BJP सांसद Tejasvi Surya? जिन्होंने पूरा किया आयरनमैन चैलेंज, PM मोदी ने कहा 'सराहनीय'

Tejasvi Surya: भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को गोवा में आयोजित कठिन आयरनमैन 70.3 धीरज दौड़ पूरी की. वह आयरनमैन चैलेंज को पूरा करने वाले पहले भारतीय जन प्रतिनिधि हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्या के प्रयासों की सराहना की और इसे ''सराहनीय उपलब्धि'' बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tejasvi Surya: भाजपा के बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 चैलेंज को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रच दिया. यह चैलेंज 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर दौड़ जैसी कठोर प्रतियोगिताओं को शामिल करता है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "सराहनीय उपलब्धि" बताते हुए उनकी सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. 33 वर्षीय सूर्या ने इस सफलता को भारत के एथलीटों और खिलाड़ियों को समर्पित किया और अपनी फिटनेस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की फिट इंडिया पहल को प्रेरणादायक बताया.

प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी सूर्या की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "सराहनीय उपलब्धि! मुझे यकीन है कि यह कई युवाओं को फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रेरित करेगा."

आयरनमैन 70.3 चैलेंज

आयरनमैन 70.3 चैलेंज में 113 किलोमीटर (70.3 मील) की कठिन यात्रा में तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ शामिल थी. सूर्या ने इसे पूरा करके देश में एक नई पहचान स्थापित की है. सूर्या ने इस चुनौती को 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया. 

महीनों का कठोर प्रशिक्षण

सूर्या ने इस कठिन ट्रायथलॉन के लिए कई महीनों तक कठोर प्रशिक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सहनशक्ति और फिटनेस की अंतिम परीक्षा है, और इस चुनौती को पूरा करने पर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

फिट इंडिया को प्रेरणा बताया

तेजस्वी सूर्या ने प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया को अपने फिटनेस गोल्स के लिए प्रेरणा बताया. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया आंदोलन ने उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी है.

युवाओं से फिटनेस को प्राथमिकता देने का आग्रह

सूर्या ने कहा कि शारीरिक फिटनेस हमें अनुशासन और आत्मविश्वास प्रदान करती है, जो सफलता के लिए महत्वपूर्ण गुण हैं. उन्होंने युवाओं से फिटनेस लक्ष्य निर्धारित करने और इसके लाभों को अनुभव करने का आग्रह किया.

calender
27 October 2024, 10:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो