V Srinivasa Prasad: कर्नाटक के चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद (V Srinivasa Prasad) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबकि, श्रीनिवास प्रसाद (76) को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी मौत का कारण मल्टी-ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है.
वी श्रीनिवास प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिसके चलते उनको बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले चार दिनों से वो ICU में भर्ती थे. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि श्रीनिवास कई बीमारियों से पीड़ित थे उनकी मौत का कारण मल्टी-ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है.
वी श्रीनिवास प्रसाद के बारे में बात करें तो वो मैसूर के अशोकपुरम में 6 जुलाई, 1947 को पैदा हुए थे. उनके राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्होंने 17 मार्च, 1974 को कृष्णराज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय ही राजनीति में एंट्री की थी. वो बचपन से 1972 तक आरएसएस के स्वयंसेवक रहे, इसके साथ ही वो ABVP में भी काफी एक्टिव रहे.
वी श्रीनिवास प्रसाद ने अपनी जिंदगी में टोटल 14 चुनाव लड़े, जिसमें से उन्होंने 8 चुनाव जीते. वी श्रीनिवास ने चामराजनगर निर्वाचन क्षेत्र से नौ लोकसभा चुनाव लड़े जिसमें से 6 में जीत हासिल की. उन्होंने 1999 से 2004 तक लोकजनशक्ति सांसद के रूप में एबी वाजपेयी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के तौर पर काम किया. वह दो बार विधायक भी रह चुके हैं, इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के राजस्व मंत्री के रूप में काम किया है. First Updated : Monday, 29 April 2024