राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर BJP ने किया सवाल, मनमोहन सिंह के निधन पर शोक की राजनीति
Rahul Gandhi Vietnam Visit: भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक है. भाजपा ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. भाजपा ने दावा किया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने 'वियतनाम रवाना' हो गए हैं.
Rahul Gandhi Vietnam Visit: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. उनके स्मारक को लेकर सियासी विवाद भी जारी है. इस बीच, राहुल गांधी के विदेश जाने की खबर सामने आई है. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर निकल गए हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि जहां देश भर में लोग मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहे हैं, वहीं राहुल गांधी नया साल मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं.
यह भाजपा का कांग्रेस पार्टी पर दूसरा हमला है. एक दिन पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने मनमोहन सिंह का अपमान किया. आरोप था कि गांधी परिवार का कोई सदस्य मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ था. शनिवार को मनमोहन सिंह की अस्थियों को दिल्ली की यमुना नदी में विसर्जित किया गया. हालांकि, कांग्रेस ने इसका बचाव करते हुए कहा था कि यह परिवार की गोपनीयता का मामला था.
अमित मालवीय का बयान
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को एक और हमला किया. उन्होंने कहा, "एक तरफ पूरा देश मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, और दूसरी तरफ राहुल गांधी नया साल मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं." उन्होंने राहुल गांधी पर पूर्व प्रधानमंत्री की मौत का राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया और कहा, "गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था."
कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों का जवाब दिया है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए हैं और किसी को भी निजी मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा, "भा.ज.पा. वाले यह राजनीति कब छोड़ेंगे? मोदी जी ने यमुना नदी के किनारे डॉ. साहब के अंतिम संस्कार के लिए जगह देने से इनकार किया, और उनके मंत्रियों ने उनके परिवार को परेशान किया, यह शर्मनाक है. अगर राहुल गांधी निजी यात्रा पर गए हैं, तो इससे किसी को क्या परेशानी होनी चाहिए? हम कामना करते हैं कि नए साल में आपके दिमाग में शांति हो."