Haryana Election: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 2 मंत्रियों के काटे टिकट

BJP Second List for Haryana Elections: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. भाजपा ने इसमें 2 मंत्रियों के टिकट काटे हैं, इसके अलावा 2 महिलाओं और 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी इस लिस्ट में जगह दी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

BJP Second List for Haryana Elections: हरियाणा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, वहीं भाजपा ने भी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा की इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पहली लिस्ट में भाजपा ने 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 2 मंत्रियों के टिकट काटे हैं. इसके अलावा 2 मुस्लिम चेहरों को भी भाजपा ने इस लिस्ट में जगह दी है. 

इस लिस्ट की खास बातों पर नजर डालें तो भाजपा ने दो मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं. बावल सीट से बनवारी लाल की जगह पर कृष्ण कुमार को मैदान में उतारा है. कृष्ण कुमार स्वास्थ्य निदेशक के पद पर थे. उन्होंने अपने पसद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की थी. इसके अलावा फरीदाबाद की बड़खल सीट से शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को भी लिस्ट से बाहर कर दिया है. त्रिखा की जगह पर धनेश अदलखा को उम्मीदवार बनाया गया है. 

भाजपा की दूसरी लिस्ट
भाजपा की दूसरी लिस्ट

 

भाजपा की दूसरी लिस्ट
भाजपा की दूसरी लिस्ट
calender
10 September 2024, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो