Madhya Pradesh Election: बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, केंद्रीय मंत्री समेत सांसदों का नाम शामिल

Madhya Pradesh Election:  इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 39 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान पहले ही कर दिया था. 

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Madhya Pradesh Election: इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 39 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान पहले ही कर दिया था. भाजपा की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल का नाम भी शामिल है.

भाजपा द्वारा जारी की सूची के मुताबिक, दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास और प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है. वहीं, भाजपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.

भाजपा ने 17 अगस्त को जारी की थी पहली सूची

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस दौरान मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी उम्मीदवारों का एलान किया गया था. भाजपा ने मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 नामों की घोषणा कर दी थी.

किसी भी हाल में चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी सूची को देखकर यह स्पष्ट है कि वह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. जिसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री सांसद और पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया गया है. इस सूची में आधा दर्जन से ज्यादा सांसद और मंत्री शामिल है. 

calender
25 September 2023, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो