Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जारी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वसुंधरा समेत चुनावी मैदान में उतरेंगे ये दिग्गज

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 83 उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी कर दी. एक दिन पहले ही दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इन नामों पर अंतिम मुहर लगी थी.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार, (21 अक्टूबर) को कांग्रेस ने पहली तो बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बता दें की अगले महीने यानी की 25 नवंबर को राज्य के 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. भाजपा द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में 83 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. एक दिन पहले ही दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इन नामों पर अंतिम मुहर लगी थी. 

पहली सूची में भाजपा ने 41 उम्मीदवार घोषित किए थे. भाजपा अब तक 124 नामों का एलान कर चुकी है, जबकि 76 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है. गौरतलब है कि राजस्थान में जब से चुनावों की चर्चा हो रही थी तो एक सवाल लगातार उठ रहा था कि इस बार के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की क्या भूमिका होगी और क्या पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में उतारेगी?

झालरपाटन सीट से चुनावी हुंकार भरेंगी वसुंधरा राजे

हालांकि, बीजेपी ने जैसे ही दूसरी सूची जारी की वसुंधरा राजे के चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया. पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में सबसे बड़ा नाम वसुंधरा का ही है. वे झालावाड़ की झालरापाटन विधानसभा सीट से पांचवीं बार चुनावी मैदान में हुंकार भरेंगी.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट में बदलाव किया गया है. इस बार वे चुरू जिले के तारानगर से चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार वे चुरू से जीते थे. चुरू से उनकी जगह हरलाल सहारण को टिकट दिया गया है. अंबेर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

ज्योति मिर्धा को नागौर से टिकट

कांग्रेस से रिश्ता तोड़ भाजपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी चित्तौड़गढ़ से चुनाव लडेंगे. वसुंधरा के समर्थकों को भी भाजपा की दूसरी सूची में मौका मिला है. 

प्रताप सिंह सिंघवी को छाबड़ा सीट से पार्टी ने फिर से टिकट देकर चुनाव में उतारा है. वे यहीं से मौजूदा विधायक हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कालीचरण सराफ को भी मालवीय नगर से फिर से टिकट मिला है.

calender
21 October 2023, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो