BJP Star Campaigners: महाराष्ट्र में BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जाने किसे कहां से मिली जगह

BJP Star Campaigners: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल है.

JBT Desk
JBT Desk

Maharashtra BJP Star Campaigners List: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच जोर शोर से तैयारियां देखी जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम चुनाव के लिए महाराष्ट्र में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की तरफ से जारी इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है. सूची में देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 40 नेताओं का नाम शामिल है. 

स्टार प्रचारकों लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल

जगत प्रकाश नड्डा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ,  नितिन गड़करी,  भूपेन्द्रभाई पटेल,  प्रमोद सावंत, डॉ. मोहन यादव, विष्णु देव साई, भजन लाल शर्मा, एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, अजित पवार, नारायण राणे, अनुराग ठाकुर, ज्योदिरादित्य सिन्धिया,  स्मृति ईरानी, रावसाहेब दानवे पाटिल, शिवराज सिंह चौहान, देवेन्द्र फडणवीस, सम्राट चौधरी, अशोक चव्हाण,  विनोद तावड़े, चन्द्रशेखर बावनकुले, आशीष शेलार, पंकजा मुंडे, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधाकृष्ण विखे पाटिल, पीयूष गोयल, गिरीश महाजन, रवीन्द्र चव्हाण, के. अन्नामलाई, मनोज तिवारी, रवि किशन, अमर साबले, डॉ. विजयकुमार गावित, अतुल सावे, धनंजय महाडिक का नाम शामिल है. 

महाराष्ट्र में कुल इतनी लोकसभा क्षेत्र 

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा क्षेत्र हैं. और यहां लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की भी घोषणा हो चुकी है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. ऐसे में पहले चरण का चुनाव, 19 अप्रैल, दूसरा ,26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण, 13 मई और पांचवें चरण के चुनाव 20 मई को होंगे. वहीं बीजेपी ने नागपुर से नितिन गडकरी और पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से चुनावी मैदान में उतारा है. 

वीबीए ने लोकसभा के लिए की उम्मीदवारों  की घोषणा

इस दौरान आज वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ऐसे में प्रकाश अंबेडकर ने अपने लिस्ट में नौ उम्मीदवारों को टिकट दिया है. प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राजेंद्र सालुंके वर्धा से लड़ेंगे.

calender
27 March 2024, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो