'युवाओं का भविष्य बर्बाद करना BJP की नीति', UPPSC एग्जाम स्थगित होने पर बरसीं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi On BJP: प्रियंका गांधी ने कहा कहा कि बार-बार परीक्षाओं का स्थगित होना, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के माध्यम से युवाओं का भविष्य बर्बाद करना बीजेपी की नीति बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि  यूपी PCS की प्रिलिम्स परीक्षा को दूसरी बार स्थगित किया गया है, साथ ही UP टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज-2021 की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं. 

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Priyanka Gandhi On BJP: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रिलिम्स परीक्षा को दूसरी बार स्थगित किए जाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कहा कि बार-बार परीक्षाओं का स्थगित होना, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के माध्यम से युवाओं का भविष्य बर्बाद करना बीजेपी की नीति बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि  यूपी PCS की प्रिलिम्स परीक्षा को दूसरी बार स्थगित किया गया है, साथ ही UP टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज-2021 की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  प्रतियोगी छात्र दो दिन में परीक्षा कराने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं, जबकि यूपीपीसीएस की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को कराने की बात चल रही है.  उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है और आरक्षण का अधिकार भी छीन रही है. 

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ओर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है, वहीं दूसरी ओर पिछड़ों, दलितों और वंचितों से आरक्षण का अधिकार छीन रही है. प्रियंका ने बताया कि छात्र UPPCS परीक्षा को दो दिन में कराने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों का यह तर्क उचित है कि अगर एक ही परीक्षा दो दिन में होगी, तो नॉर्मलाइजेशन के नाम पर फिर से स्केलिंग का खेल शुरू हो सकता है. 

परीक्षा की नई तारीखें

वर्तमान में, यूपी में अधिकारियों द्वारा UPPCS प्री-एग्जाम 7 और 8 दिसंबर को कराने पर चर्चा हो रही है.  छात्रों ने इस मामले पर भी अपनी चिंता जताई है. उनका कहना है कि दो दिन की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन करना उनके हित में नहीं होगा, और इससे पहले जैसे समस्याएं फिर से उत्पन्न हो सकती हैं. 

परीक्षा की स्थगन और नई जानकारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने जल्दी ही परीक्षा आयोजित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 220 पदों के लिए 576,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी से 29 जनवरी 2024 तक चली थी. अब, परीक्षा को दो दिन में कराने के प्रस्ताव का विरोध हो रहा है. 

calender
18 October 2024, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो