New government in Maharashtra: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पैतृक गांव जाने के कारण शुक्रवार को महायुति (भा.ज.पा., शिवसेना, और एनसीपी-अजीत पवार गुट) की महत्वपूर्ण बैठक को स्थगित कर दिया. इस बैठक में सरकार के गठन और शिंदे की भूमिका पर विचार होना था, लेकिन अब यह बैठक रविवार को मुंबई में आयोजित होने की संभावना है.
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शिंदे के आगामी फैसले को लेकर संकेत दिया कि जब भी मुख्यमंत्री को बड़े निर्णय पर विचार करना होता है, तो वह अपने पैतृक गांव जाते हैं और वे कल शाम तक एक बड़ा फैसला लेंगे.
दिल्ली में गुरुवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान शिंदे ने नई सरकार के गठन पर चर्चा की थी, जिसे उन्होंने सकारात्मक बताया. हालांकि, भाजपा सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कोई महायुति बैठक नहीं थी. भाजपा, शिवसेना और एनसीपी नेताओं ने दिल्ली में शाह और जे.पी. नड्डा से सत्ता के बंटवारे पर चर्चा की थी.
शिवसेना के अंदर शिंदे की नई सरकार में भूमिका को लेकर मतभेद उभर रहे हैं. कुछ नेता शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनने की सलाह दे रहे हैं, जबकि अन्य का मानना है कि ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के बाद यह पद उनके लिए उपयुक्त नहीं होगा. शिंदे के उपमुख्यमंत्री बनने या न बनने को लेकर असमंजस बना हुआ है, और यदि वे यह पद स्वीकार नहीं करते तो यह किसी अन्य शिवसेना नेता को मिल सकता है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57, और एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने 41 सीटें जीती हैं. नई सरकार का शपथग्रहण अगले हफ्ते होने की संभावना है, हालांकि सत्ता बंटवारे और शिंदे की भूमिका को लेकर जारी खींचतान के कारण प्रक्रिया में देरी हो रही है. First Updated : Saturday, 30 November 2024