दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी BJP, LG से मुलाकात का मांगा समय

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस जीत के साथ भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने का अवसर पाया है. भाजपा के इस शानदार प्रदर्शन के कारण पार्टी नेताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है.

Delhi New Government: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है. शनिवार को घोषित नतीजों के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर विजय प्राप्त की. इसके बाद भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है. वे LG से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. आतिशी ने सुबह 11 बजे दिल्ली के LG को अपना इस्तीफा सौंपा. वह सुबह अपने आवास से निकलीं और राजनिवास जाकर LG को अपना इस्तीफा दिया. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने 22 जीते हुए विधायकों को चाय पर बुलाया और उनसे 4:30 बजे बैठक करने का समय तय किया. अब तक 19 विधायक केजरीवाल के घर पहुंच चुके हैं. 

बीजेपी ने दिल्ली LG से मुलाकात का मांगा समय.
बीजेपी ने दिल्ली LG से मुलाकात का मांगा समय. x

दिल्ली में सीएम के लिए नए चेहरे की तलाश

अब सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा के ऐतिहासिक विजय के बाद, पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है. इस बारे में जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें नेता का चयन किया जाएगा. सीएम पद के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है, क्योंकि उन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया.

मनजिंदर सिंह और सचदेवा भी रेस में

इसके अलावा, अगर भाजपा सिख चेहरे को बढ़ावा देती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी सीएम पद के लिए सामने आ रहा है. साथ ही, वीरेन्द्र सचदेवा का नाम भी इस दौड़ में शामिल है. अब दिल्ली की राजनीति में एक नई दिशा की शुरुआत होने वाली है, और भाजपा के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है.

calender
09 February 2025, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो