गडकरी और सिंधिया समेत 20 सांसदों पर BJP सख्त, नोटिस भेजने की तैयारी; ONOE विधेयक पेश होने के दौरान थे गैरहाजिर
One Nation, One Election: मंगलवार को अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किया था. इस दौरान हुई वोटिंग में 269 ने इसे पेश किए जाने के पक्ष में और 196 ने खिलाफ मतदान किया था.
BJP Likely to Issue Notice to Nitin Gadkari and Others: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने कुछ सांसदों को नोटिस भेजने की योजना बना रही है. इनमें कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी उन लोकसभा सदस्यों को नोटिस भेजेगी जो मंगलवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (ONOE) बिल पेश होने के दौरान सदन में नहीं थे. इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह जैसे नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने पहले से अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था, जिसमें उन्हें विधेयक पेश करते समय सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे. अब पार्टी इन सांसदों को व्हिप की अवहेलना करने के लिए नोटिस भेजेगी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि जो सांसद अनुपस्थित रहे, उन्होंने अपनी गैरमौजूदगी के कारणों को पार्टी को पहले से सूचित किया था या नहीं.
गडकरी और सिंधिया समेत 20 सांसदों पर BJP सख्त
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक पेश किया था. इस दौरान विपक्ष ने विरोध किया और हंगामा किया. बाद में विधेयक पर वोटिंग हुई, जिसमें 269 सांसदों ने इसे समर्थन दिया, जबकि 196 ने विरोध किया. अब इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा.
नोटिस भेजने की तैयारी
गैरहाजिर रहने वाले नेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीआर पाटिल के अलावा करीब 20 अन्य बीजेपी सांसद भी शामिल थे. इनमें शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्नाथ सरकार, जयंत कुमार रॉय, वी सोमन्ना और चिंतामणि महाराज जैसे नाम भी थे.