'BJP की तीसरी लिस्ट में मोहन सिंह बिष्ट को मिला नया मौका, क्या मुस्तफाबाद सीट पर होगी बीजेपी की वापसी?'
New Delhi: BJP ने तीसरी सूची में करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। पहले उन्हें टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी थी, लेकिन अब उन्हें नए विश्वास के साथ मैदान में उतारा गया है। बिष्ट ने कहा कि वो इस विश्वास को जीत कर दिखाएंगे। मुस्तफाबाद में AIMIM से ताहिर हुसैन और AAP से आदिल अहम खान भी चुनावी मैदान में हैं। क्या यह बदलाव बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा? पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें!
New Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणाओं के बीच तीसरी लिस्ट ने एक नई हलचल पैदा कर दी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में सिर्फ एक नाम घोषित किया है, और वह नाम है करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट का। पहले करावल नगर से टिकट न मिलने पर बिष्ट ने नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन अब पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया है।
करावल नगर से टिकट ना मिलने पर क्या बोले मोहन सिंह बिष्ट?
बीजेपी द्वारा करावल नगर सीट पर कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने के बाद मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वे एबीपी न्यूज से बात करते हुए भावुक हो गए थे और रोते हुए कहा था कि वे जो भी फैसला बीजेपी आलाकमान लेगा, उसे मानेंगे। हालांकि अब पार्टी ने बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया है, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बिष्ट ने इस मौके पर कहा, “पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और अब मैं मुस्तफाबाद सीट को जीत कर दिखाऊंगा।”
मुस्तफाबाद में इस बार मुकाबला होगा दिलचस्प
मुस्तफाबाद सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। जहां एक ओर बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है, वहीं AIMIM ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। ताहिर हुसैन का नाम दिल्ली दंगों से जुड़ा हुआ है, और उनका नाम उस समय सुर्खियों में था। आम आदमी पार्टी की ओर से आदिल अहम खान भी यहां अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट से अली महदी को उम्मीदवार बनाया है।
2020 के चुनाव परिणाम ने बदल दी तस्वीर
अगर हम 2020 के चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो मुस्तफाबाद सीट पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी। AAP के हाजी यूनुस ने बीजेपी के जगदीश प्रधान को 20704 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, मुस्तफाबाद में 53.20 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की नयी रणनीति और प्रत्याशी कितने असरदार साबित होते हैं।
आखिरकार, बीजेपी की नई रणनीति?
बीजेपी के इस कदम से साफ है कि पार्टी अपनी चुनावी रणनीति को लेकर सक्रिय हो गई है। मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट देकर पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि वह अपने सिटिंग विधायकों के लिए हमेशा जगह बनाती है, भले ही वह कुछ असहमति के बाद हो। अब देखना यह होगा कि मुस्तफाबाद सीट पर चुनावी माहौल किसके पक्ष में जाता है, क्योंकि इस बार मुकाबला काफी टकराव भरा होगा।
बीजेपी की तीसरी लिस्ट के बाद दिल्ली की राजनीति में नए समीकरण बन रहे हैं, और अब आने वाले चुनावी परिणाम ही तय करेंगे कि यह रणनीति कितनी सफल होती है।