BJP: खुद को हिंदू बताने वाले राहुल गांधी क्यों खामोश है? सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान पर रविशंकर का पलटवार

Udhayanidhi Sanatana: सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर रविशंकर और अनुराग ठाकुर ने 'इंडिया' गठबंधन को घेरा है. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Remarks: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर भाजपा नेताओं ने 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस बीच उदयनिधि के बयान के खिलाफ दिल्ली भाजपा ने तमिलनाडु भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, "उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ की गई अपनी बेशर्मा भरी टिप्पणी दोहराई है. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, कोरोना और मलेरिया से की है." उन्होंने आगे कहा, ''इस मुद्दे पर राहुल गांधी क्यों खामोश हैं? राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूमते हैं, जल चढ़ाते हैं, अपने गोत्र की बात करते हैं. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव क्यों खामोश हैं? ये स्पष्ट है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए घमंडिया संगठन का जमावड़ा है, ये हिंदू धर्म का विरोध कर रहे हैं. इनकी बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है.''

सनातन धर्म पर क्या बोले थे उदय​निधि

शनिवार को चेन्नई में सनातन उन्मूलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. उन्होंने कहा, 'कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही किया जाना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे खत्म करना होगा. इसी तरह हमें सनातन को खत्म करना है. सनातन नाम संस्कृत का है. यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है.'

सनातन को मिटाने के ख्वाब रखने वाले राख हो गए-अनुराग ठाकुर

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए. हिंदुओं को मिटाने के ख्वाब पाले कितने ही राख हो गए. इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें या ना रहें. सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा. ये बार-बार हिंदुओं पर हमला करने का प्रयास घमंडिया गठबंधन के एक के बाद दूसरे नेता ने किया है."

अनुराग ठाकुर ने कहा, "हिंदू आतंकवाद कहने की होड़ कांग्रेस में एक के बाद दूसरे नेता में लगी है. ये राजनीति के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करेंगे. हिंदुओं को कुचलने की बात करेंगे. ये दिखाता है कि ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं. देश की जनता इनका असली चेहरा जानती है. इनको सही ठिकाने पर पहुंचाएगी."

विवाद बढ़ने पर दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सफाई दी. उन्होंने लिखा, ''मैंने कभी भी उन लोगों को मिटाने की बात नहीं की जो सनातन धर्म को मानते हैं, सनातन धर्म एक सिद्धांत है जो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बाँटता है.''

calender
04 September 2023, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो