BJP कल जारी करेगी तीसरी लिस्ट?, नए चेहरों को मिल सकता है टिकट
Loksabha Election 2024: बीजेपी ने आगामी लोेकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. अब पार्टी सोमवार को तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
BJP Candidates Third List: देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार 7 चरणों में चुनाव होने वाला है. चुनाव देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सोमवार 18 मार्च को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा, वहीं कई मौजूदा सांसद का टिकट कट सकता है. देखना ये होगी नए चेहरों में किन दिग्गजों का नाम शामिल है.
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में नए लोगों को मौका देगी. इसमें बिहार के कुछ सांसदों को हटाया जा सकता है. साथ ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को टिकट दिया जा सकता है. जानकारी के अनुसार पार्टी उन लोगों को साइड कर देगी, जिसने दो कार्यकाल के बावजूद खुद के लिए नया वोट वर्ग तैयार नहीं किया.
इन नेताओं का कट सकता है टिकट
सूत्रों के अनुसार बीजेपी की तीसरी लिस्ट में यूपी में बड़े नेता और सांसद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमिया मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार का टिकट कट सकता है. इससे पहले बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 30 मौजूदा सांसद का टिकट काटा था. फिर पार्टी ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें 33 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया था. पार्टी ने अब तक 267 कैंडीडेट्स का ऐलान किया है.