BJP की छठी लिस्ट जारी, राजस्थान की 2 और मणिपुर की 1 सीट पर उम्मीदवार किए घोषित

Loksabha Election: भाजपा ने आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस दौरान 3 लोगों को टिकट दिया है.

JBT Desk
JBT Desk

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच भाजपा ने आम चुनाव के लिए  उम्मीदवारों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस दौरान 3 लोगों को टिकट दिया है. इस लिस्ट में पार्टी ने राजस्थान की 2 सीट और मणिपुर की एक 1 सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है.  इस दौरान राजस्थान के करौली से इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं  दौरा सीट से कन्हैया लाल मीणा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा पार्टी ने मणिपुर की इनार सीट से  थौना ओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है.

इन सांसदों का टिकट काट दी जगह 

बता दें, कि बीजेपी ने करौली धौलपुर से डॉ. मजोज भदौरिया का पत्ता साफ कर इंदु जाटव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा दौसा से जसकौर मीणा का टिकट काट कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मणिपुर की  सीट से भाजपा ने डॉ. राजकुमार रंजन सिंह का  पत्ता साफ कर थौना ओजम बसंत कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें, कि भाजपा ने इससे पहले 24 मार्च को उम्मीदवारों की 5 वीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें 111 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था. इसके आलवा राजस्थान की कई सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी और टीवी के राम अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया था.

विधानसभा उपचुनावों का भी हुआ एलान 

इस दौरान भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज (26 मार्च)  गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है. ऐसे में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की भगवानगोला विधानसभा सीट से भास्कर सरकार और बारानगर से सजल घोष को टिकट दिया है. साथ ही कर्नाटक की शोरापुर (आरक्षित) विधानसभा सीट से नरसिंहनायक को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने गुजरात की 5 और हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

calender
26 March 2024, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो