कुणाल कामरा विवाद पर BMC का एक्शन, जिस स्टूडियो में शूट हुआ शो, वहां चला हथौड़ा
मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में कुणाल कामरा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद BMC ने अवैध निर्माण हटाने के लिए कार्रवाई की. शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें माफी मांगने की सलाह दी.

मुंबई के खार इलाके स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद से ही विवादों का दौर शुरू हो गया. वहीं, अब BMC ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की एक टीम आज सुबह स्टूडियो परिसर में बुलडोज़र और हथौड़े के साथ पहुंची और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस कार्रवाई के बाद विवाद और बढ़ गया क्योंकि ये घटना शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी से जुड़ा है, जिसने पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी.
BMC ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई
BMC अधिकारियों के अनुसार, हैबिटेट स्टूडियो का परिसर दो होटलों के बीच एक अतिक्रमित क्षेत्र में स्थित था. एसी विनायक विस्पुते ने बताया कि स्टूडियो के मालिक ने कुछ अस्थायी अवैध शेड्स का निर्माण किया था, जिसे अब हम हटा रहे हैं. इसके लिए किसी नोटिस की आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने ये भी कहा कि इन निर्माणों के प्लान की जांच की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कुणाल कामरा का विवादास्पद प्रदर्शन
कुणाल कामरा ने हैबिटेट स्टूडियो में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर एक गाने का प्रदर्शन किया था. इस गाने में कुणाल ने 2022 में शिंदे द्वारा की गई बगावत का मजाक उड़ाया और शिंदे के खिलाफ पैरोडी गाई, जो कि बॉलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत' का संशोधित वर्जन था.
शिवसेना कार्यकर्ताओं का हमला
कुणाल कामरा के इस बयान के बाद, शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में हमला कर दिया. आरोप है कि उन्होंने होटल में तोड़फोड़ की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में FIR दर्ज की और शिवसेना कार्यकर्ता राहुल कानाल सहित 12 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया.
CM देवेंद्र फडणवीस का कड़ा बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि कॉमेडियन को तुरंत माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 विधानसभा चुनावों के परिणामों ने ये साफ कर दिया कि 'गद्दार' कौन है और 'खुद्दार' कौन है. लोगों ने शिंदे को बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा का सच्चा वारिस मान लिया है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों के पास व्यंग्य और हास्य की स्वतंत्रता है, लेकिन जानबूझकर किसी का अपमान करना स्वीकार्य नहीं है. कुणाल कामरा ने राहुल गांधी के द्वारा लाए गए संविधान की किताब को दिखाया, लेकिन उन्हें ये समझना चाहिए कि वे संविधान को सही तरीके से नहीं पढ़ रहे हैं.