Manipur: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर बोला बॉलीवुड, जानिए किसने क्या कहा?

Manipur Violence: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने भी गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कई सवाल किये हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • अक्षय कुमार के बाद ऋचा चड्ढा ने बताया 'शर्मनाक'

Bollywood Celebs On Manipur Violence: मणिपुर में हुई घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. इस घटना की हर जगह निंदा हो रही है. देश का हर एक आदमी इस शर्मनाक घटना के खिलाफ आवाज़ उठा रहा है. बड़े बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड के बड़े सितारे भी इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं. बॉलीवुड सितारों ने इस मामले में अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

ऋचा चड्ढा ने बताया 'शर्मनाक'

कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने मणिपुर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी. उनके बाद अब ऋचा चड्ढा ने भी अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, "शर्मनाक, भयानक और अधर्म"

उर्मिला मातोंडकर 

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मणिपुर में हुए हादसे के वीडियो से मैं अंदर से हिल गई हूं और इस फैक्ट से शॉक में हूं कि यह मई में हुआ और इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सत्ता के नशे में चूर हैं और ऊंची पोस्ट पर बैठे हुए हैं. मशहूर हस्तियां चुप हैं, प्यारे भारतीय हम यहां पर कब पहुंचे"

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे ने इस मामल में अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि 'मणिपुर में इस निर्दयता को रोकने वाला कोई नहीं है. अगर आप दो महिलाओं को परेशान करने वाले इस वीडियो को देखने के बाद भी अंदर तक नहीं हिले हैं, तो आपको खुद को इंसान कहने का कोई हक नहीं है. भारतीय या इंडियन की तो बात ही छोड़ दो'.

सोनू सूद 

सबकी मदद करने वाले सोनू सूद ने लिखा कि 'मणिपुर में हुए हादसे ने हर किसी की आत्मा को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. ये इंसानियत की लोगों ने परेड निकाली है, सिर्फ महिला की नहीं.'

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को घुमाने वाला वीडियो वास्तव में परेशान करने वाला है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से इस मामले पर कार्रवाई करने को कहा है. इसके अलावा चीफ जस्टिस ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

calender
20 July 2023, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो