Bomb Threat: लंदन से दिल्ली आ रही Vistara की फ्लाइट में की खबर, टिश्यू पेपर पर लिखी मिली धमकी

Bomb Threat: लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. एक यात्री को वॉशरूम में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर लिखा था कि फ्लाइट में बम है. उसने तुरंत फ्लाइट के स्टाफ को इस बारे में बताया, जिसके बाद फ्लाइट में हलचल मच गई.

JBT Desk
JBT Desk

Bomb Threat: लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. एक यात्री को वॉशरूम में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर लिखा था कि फ्लाइट में बम है. उसने तुरंत फ्लाइट के स्टाफ को इस बारे में बताया, जिसके बाद फ्लाइट में हलचल मच गई. 

फ्लाइट, जो UK 018 थी, सुबह 8:45 बजे लंदन से रवाना हुई थी और 11:45 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी. जब फ्लाइट हवा में थी, तब उस यात्री ने वॉशरूम में वह पेपर देखा. पेपर खोलते ही उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें बम की बात लिखी थी.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सूचना

यात्री ने फौरन स्टाफ को बताया. स्टाफ ने सभी को शांत रहने के लिए कहा और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सूचना दी. कंट्रोल रूम से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट को आइसोलेटेड रनवे पर उतारा गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

फ्लाइट के हर कोने की छानबीन की गई

लैंडिंग के दौरान मौके पर पहले से एक जांच टीम मौजूद थी. टीम ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित निकाला और फ्लाइट की पूरी जांच की. जांच के दौरान तीन घंटे तक फ्लाइट के हर कोने की छानबीन की गई. हालांकि, टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बम स्क्वॉड और अन्य बचावकर्मी भी मौके पर तैयार थे. अंत में, जब जांच में कुछ नहीं मिला, तो स्टाफ ने राहत की सांस ली.

calender
09 October 2024, 10:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो