नोएडा, गुरुग्राम और लखनऊ में खलबली: मॉल को उड़ाने की धमकी, एयपोर्ट में रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक

शनिवार को लखनऊ, नोएडा और गुरुग्राम में हलचल मच गई. क्योंकि नोएडा के डीएलएल और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खबरों के मुताबिक मॉल को उड़ाने की धमकी मेल पर रिसीव हुई है और मेल भी धमकी की वजह भी बताई है. इसके अलावा यह भी बताया है कि इस घटना के पीछे कौन कौन हैं. मेल पर मिली धमकी में 2 लोगों को नाम भी बताए गए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Noida DLF Mall: शनिवार को नोएडा और गुरुग्राम में उस वक्त खलबली मच गई जब DLF और एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. नोएडा के डीएलएफ और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. यह धमकी मेल पर रिसीव हुई है. जिसमें दो लोगों के नाम का भी जिक्र किया गया है. साथ ही यह भताया है कि वो मॉल को क्यों उड़ाना चाहता है. इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट से भी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर फ्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया.

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित एंबियंस मॉल, जो शहर का एक प्रमुख शॉपिंग स्थल है, को शनिवार को बम की धमकी मिली. पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मॉल में भेजा गया और तलाशी अभियान चलाया गया. मॉल प्रबंधन को एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली, जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि उसने इमारत में बम रखे हैं. उसने ईमेल में दो लोगों के नाम भी लिए और दावा किया कि वे "इस हमले के पीछे हैं".

'मुझे जिंदगी से नफर है...'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेल पर मिलने वाली धमकी भरे खत में लिखा गया है कि बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए गए हैं. वहां मौजूद हर शख्स मारा जाएगा. आपकी मौत होनी और कोई नहीं बच पाएगा. बताया जा रहा है कि खत लिखने वाले वजह भी बताई है. वजह बताते हुए कहा कि मैंने इसलिए बम लगाए हैं क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है. मेल रिसीव होने के बाद मैनेजमेंट ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफतीश में जुट गई. साथ बम स्क्वॉड को बुला लिया गया. 

लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लोरीन गैस लीक

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर भी बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर फ्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. जिससे दो लोग भी बेहोश हो गए. गैस रिसाव के तुरंत बाद लोगों आनन-फानन में लोगों को बाहर निकाला गया. इसी दौरान दो कर्मचारियों को बेहोश होने की खबर है. सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए  एयरपोर्ट के अंदर 1.5 किलोमीटर का इलाका खाली करवाया जा रहा है. यह जानकारी क्षेत्रीय अधिकारियों ने दी है. 

calender
17 August 2024, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो