मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं: विजेंदर सिंह

Boxer Vijender Kumar:  बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं.

calender

Boxer Vijender Kumar: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. एक ओर चुनाव का प्रचार- प्रसार का समय है तो वहीं पार्टियों के बीच दल- बदल का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. इटरनेशनल मुक्केबाज विजेंद्रर कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, 'मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं.'

बॉक्सर विजेंद्रर सिंह ने ट्विटर (X) पर एक लाइन पोस्ट किया था जिसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले कई तरह की राजनीतिक अटकलें तेज होती नजर आने लगी लगी थी. उन्होंने लिखा कि जनता जहां चाहे, मैं तैयार हूं. वहीं साल 2019 में कांग्रेस पार्टि में शामिल हुए विजेंद्र को अपने पहले चुनाव में हीर का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पार्टी से जुड़े रहे. लेकिन दिसंबर 2023 में उन्होंने सोशल मीडिया पर राजनीति से सन्यास की बात कही थी.  First Updated : Wednesday, 03 April 2024