ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, जानें क्या कहा?

Om Prakash Chautala Death: नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया है, इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

'मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा'

आपको बता दें कि अपने शोक संदेश में नीतीश कुमार ने कहा, ''ओम प्रकाश चौटाला एक प्रख्यात राजनेता और समाजसेवी थे. वे चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और देश की राजनीति में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से गहरा दुख पहुंचा है.'' वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि चौटाला के निधन से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने परिजनों और प्रशंसकों को इस दुख की घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

केसी त्यागी ने चौटाला को दी श्रद्धांजलि

वहीं आपको बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा, ''चौटाला जी किसान राजनीति के प्रतीक थे और हरियाणा के किसानों का गौरव थे. उनके निधन से किसान राजनीति अनाथ हो गई है.''

89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

इसके अलावा आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला का निधन शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर हुआ. वे 89 वर्ष के थे. चौटाला जी देश के पूर्व डिप्टी पीएम देवी लाल के पुत्र थे। उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारों से लगातार शोक संदेश आ रहे हैं.

calender
20 December 2024, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो