Chandrayaan Success: कल सुबह 7 बजे ISRO टीम से मिलेंगे पीएम मोदी, चंद्रयान 3 की सफलता पर देंगे बधाई
चंद्रयान 3 की सफलता पर कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ISRO सेंटर जाकर चंद्रयान की पूरी टीम को बधाई देंगे.
Chandrayaan Success: चंद्रयान 3 की सफलता पर कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ISRO सेंटर जाकर चंद्रयान की पूरी टीम को बधाई देंगे. बता दें कि पीएम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. कल वह ग्रीस से सीधा बेंगलुरू लैंड करने वाले हैं जहां से वह इसरो सेंटर जाकर इसरो की टीम से मुलाकात करेंगें. जिस वक्त भारत का चंद्रयान चांद की सतह पर लैंड हुआ था उस समय प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष रूप से इसरो सेंटर में मौजूद नहीं थे. वह ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए हुए थे. वहां से पीएम वर्चुअली इस कार्यक्रम में जु़ड़े थे.
23 अगस्त को शाम 06.04 बजे भारत ने कीर्तिमान रच दिया था. भारत की इस उपलब्धि पर पूरी दुनिया ने इसरो को बधाई दी. पीएम मोदी ने भी वर्चुअल माध्यम से इसरो की टीम को बधाई संदेश दिया था. उन्होंने फोन करके इसरो चीफ एस. सोमनाथ को इस सफलता के लिए बधाई दिया था.
न सिर्फ भारत बल्कि समुची मानव सभ्यता के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. अबतक लैंडर ने चांद पर उतरने के बाद रोवर प्रज्ञान को भी चांद पर उतार दिया है. रोवर ने वहां मून वॉक शुरू कर दी है. जिस वैज्ञानिक खोज के लिेए अबतक इतनी मशक्कत की गई थी वह अब शुरू हो चुकी है.