कौन है महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला शख्स, अब क्या होगा CM योगी का अगला कदम?
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में हिंदुओं पर हमले की धमकी मिली है और इस बार धमकी देने वाले का नाम है नसर पठान. कौन है ये पठान और उसे सबक सिखाने के लिए अब योगी फोर्स की क्या तैयारी हो सकती है.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, लेकिन इस बार इस पवित्र मेले पर आतंकी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. नसर पठान नाम के एक शख्स ने महाकुंभ में हिंदुओं पर हमले और बड़े धमाके की धमकी दी है.
नसर पठान - कौन है यह शख्स?
यूपी पुलिस की FIR के मुताबिक, नसर पठान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट 'नसर कट्टर मियां' से हिंदुओं को धमकाते हुए कहा, 'तुम लोगों का कुंभ मेला आ रहा है, कम से कम एक हजार का सिर कलम होगा... बड़ा ब्लास्ट होगा.'' इस धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और नसर पठान की तलाश शुरू कर दी है.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
महाकुंभ पर आतंकी हमले की धमकी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी कुंभ पर हमला करने की धमकी दी थी. हाल ही में यह भी खबर आई थी कि आतंकी भगवा पहनकर या अघोरी के भेष में मेले में प्रवेश कर सकते हैं.
योगी सरकार की सुरक्षा तैयारी
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इस बार सुरक्षा के लिए AI आधारित कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, जो संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर सकते हैं. इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और हर प्रवेश बिंदु पर सख्त चेकिंग की जा रही है.
महाकुंभ - सनातनी संस्कृति का प्रतीक
इसके अलावा आपको बता दें कि महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातनी परंपरा का प्रतीक है. योगी सरकार इसे हर हाल में सुरक्षित और सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.