पत्नियों को आगे करके..., बजरंग पुनिया को लेकर ये क्या बोल गए बृजभूषण

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. राजनीति में एंट्री के साथ ही उनपर अब सियासी नेताओं के द्वारा आरोपों की बौछार होने लगी है. ऐसे में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को लेकर बड़ी बात कह दी है. साथ ही उनके ओलंपिक सफर पर भी सवाल खड़ा किया है.

calender

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह पर निशाना साधा. पूर्व भाजपा सांसद ने हाल ही में कहा था कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से 'अयोग्य घोषित की जानी चाहिए'. पुनिया और विनेश फोगट के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद सिंह ने एएनआई से कहा, "क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं. 

भूषण ने आगे कहा कि मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं?... आपने कुश्ती नहीं जीती, आप वहां धोखाधड़ी करके गए थे. भगवान ने आपको इसके लिए दंडित किया है." इंडिया टुडे से बात करते हुए पुनिया ने सिंह पर निशाना साधा और कहा कि यह टिप्पणी देश के प्रति सिंह की “मानसिकता को उजागर करती है”. विनेश की अयोग्यता का जश्न मनाने वाले क्या देशभक्त हैं? हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं और वे हमें देशभक्ति सिखाने की हिम्मत करते हैं. वे लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं.

क्या बोले बृजभूषण शरण?
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण ने गोंडा में एक प्रोग्राम के दौरान बजरंग पूनिया को 'खलनायक' कह दिया है. उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया हरियाणा का नायक बल्कि खलनायक है. बृजभूषण यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा,'बजरंग पुनिया की क्या हैसियत है कि वह हमसे बात करे.  जिस शख्स ने अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर दिया केवल कुश्ती संघ के पद के लिए और राजनीति के लिए कांग्रेस के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर दिया और आज इस पत्नी को लेकर घूम रहा है.'

मेडल पर क्या बोले बृजभूषण?
भूषण ओलंपिक को लेकर कहा कि अगर ये लोग धरने पर ना बैठते तो भारत को ओलंपिक कुश्ती में 5 मैडल मिलते और मै कह रहा हूं कि अगले ओलंपिक में भारत कुश्ती में 5 मैडल जीतेगा. वो आगे कहते हैं कि हरियाणा हमारे देश के खेलों का ताज है और कांग्रेस इन लोगों के बारे में सफाई देती-देती थक जाएगी, क्योंकि इन्होंने खिलाड़ियों के साथ अत्याचार किया है. 

First Updated : Saturday, 07 September 2024