ADR Report: चुनाव और सियासी दलों के आंकड़ों पर काम करने वाली संस्था ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने 2022-23 के लिए 57 क्षेत्रीय दलों में से 39 की विस्तृत आय और व्यय का खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पार्टी चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) है. वहीं सबसे ज्यादा खर्च करने वाली पार्टी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 39 दलों की कुल 1,740.4 करोड़ रुपये आय में से शीर्ष 5 दलों के की कमाई 1,541.3 करोड़ रुपये है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) भारत में एक काम कर रही एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी संगठन (NGO) जो 25 साल से चुनावी और राजनीतिक सुधारों पर काम कर रही है. ये 1999 में सामने आई जब IIM के प्रोफेसरों के एक समूह ने चुनाव लड़ने वाले नेताओं की आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि जानने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाए.
ADR ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने 57 क्षेत्रीय दलों में से 39 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की वित्तीय हालात को लेकर 2022-23 के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. इसमें आय और व्यय की रिपोर्ट तैयार की गई है. इसमें सामने आया है कि 737 करोड़ रुपये की कमाई कर BRS आय में और 181.1 करोड़ रुपये खर्च कर TMC व्यय में नंबर एक है.
जारी आंकड़ों के अनुसार, चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने साल 2022-23 में क्षेत्रीय दलों में आय चार्ट में सबसे ऊपर है. इसकी आया 737.6 है जो 39 दलों की आय का 42.3% है. वहीं मता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) का खर्च 181.1 करोड़ रुपये रहा. जो 39 दलों के खर्च का 37.6% है.
सभी 39 दलों में से शीर्ष पांच दलों ने 1,541.3 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये सभी दलों की कुल आय का 88.5% है. 39 क्षेत्रीय दलों की कुल घोषित आय 1,740.4 करोड़ थी. सबसे अधिक कमाई स्वैच्छिक दान और चुनावी बांड से हुई है. जो 1,522.46 करोड़ रुपये या कुल आय का 87.4% थी. ये सभी आंकड़े 31 अक्टूबर, 2023 तक जमा कराई गई जानकारी के आधार पर दिए गए हैं.