अब पहाड़ी इलाकों और जंगलों में भी, BSNL लाएगा बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी कनेक्टिविटी!

BSNL ने भारत में अपनी नई Satellite-to-Device सेवा लॉन्च कर दी है, जो देश की पहली ऐसी सेवा है. यह खासकर उन इलाकों में काम आएगी, जहां नेटवर्क की कमी है, जैसे पहाड़ी और जंगली इलाकों में. अब BSNL यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे, SOS संदेश भेज सकेंगे और UPI पेमेंट भी कर सकेंगे. जानिए, कैसे यह सेवा दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों की जिंदगी आसान बनाएगी! क्या आपको भी लगता है कि यह सेवा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है? पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

BSNL Launches Satellite to Device: भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च कर दी है. यह सेवा खासतौर पर उन क्षेत्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, जहाँ मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई की सुविधा नहीं है. इस सर्विस के साथ BSNL अब उन चुनिंदा टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो गई है जो इस तकनीक का उपयोग कर रही हैं. BSNL की यह नई सेवा, Satellite-to-Device (D2D) का उद्देश्य भारत के दूर-दराज और नेटवर्क से अछूते इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराना है.

BSNL और Viasat की साझेदारी ने बनाया यह संभव

BSNL ने इस नई टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने के लिए कैलिफोर्निया स्थित कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है. BSNL D2D सेवा को शुरू करने की जानकारी दूरसंचार विभाग ने हाल ही में X पर पोस्ट की थी. इस सेवा की मदद से, अब यूजर्स उन इलाकों में भी कनेक्टिविटी पा सकेंगे, जहां पर सामान्य मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती.

यह सेवा किस तरह काम करेगी?

Satellite-to-Device सर्विस को खासतौर पर पहाड़ी, जंगलों और ऐसे इलाके जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या रहती है, वहां उपयोग में लाया जाएगा. यह सेवा BSNL यूजर्स को उन परिस्थितियों में मदद करेगी, जब उनका सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई से कनेक्ट होना संभव नहीं हो पाता. यूजर्स इस सेवा के द्वारा न सिर्फ कॉल कर सकेंगे, बल्कि इमरजेंसी स्थितियों में SOS संदेश भी भेज सकेंगे. इसके अलावा, UPI पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह सेवा सामान्य कॉल्स और SMS के लिए भी उपलब्ध होगी या नहीं.

Apple ने भी की थी यह पेशकश

कृपया ध्यान दें कि Satellite-to-Device सर्विस एक नई तकनीक नहीं है. इसे पहले Apple ने अपने iPhone 14 सीरीज के साथ पेश किया था, हालांकि, वह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं थी. अब BSNL ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है, जो देश के उन हिस्सों में नेटवर्क सुविधा प्रदान करेगा, जो पहले इससे वंचित थे. इस नई सेवा का फायदा उन इलाकों में खास होगा जहां नेटवर्क की समस्या रहती है और यह BSNL के ग्राहकों के लिए एक बड़ा कदम है. यह तकनीक लोगों को एक सुरक्षित और निर्बाध कनेक्टिविटी देने के साथ-साथ उन्हें इमरजेंसी में भी सहायता प्रदान करेगी.

calender
14 November 2024, 07:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो