Mayawati Successor : रविवार 10 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अहम बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब बीएसपी में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद (Akash Anand) होंगे. इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों शामिल हुए. मायावती ने हाल ही में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी सैौंपी थी. वहीं आज सुबह वह आकाश के साथ बैठक में पहुंची थीं.
लखनऊ में बीएसपी की बैठक में हुई. इस बैठक में आकाश आनंद को मायावती उत्तराधिकारी घोषित किया गया. जानकारी के अनुसार आकाश को अभी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे देश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आकाश बसपा को अन्य प्रदेशों में मजबूत करेंगे. उन्होंने हाल में संपन्न हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में बेहद सक्रिय भूमिका निभाई थी.
आकाश आनंद ने गुड़गांव में अपनी स्कूलिंग की और आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए. साल 2017 में मायावती ने आकाशा आनंद को लॉन्च किया था और उनकी राजनीति में एंट्री हुई. वह पहली बार सहारनपुर रैली में मायावती के साथ मंच पर नजर आए थे. आपको बता दें कि आकाश अभी पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं. हैरानी की बात यह है कि बसपा ने अनुभवी नेताओं की अनदेखी करके आकाश को उत्तराधिकारी घोषित किया. अभी इस पर किसी भी तरह की कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. First Updated : Sunday, 10 December 2023