Budget 2024: पीएम किसान योजना में नहीं हुई बढ़ोतरी, जानिए बजट में किसानों को क्या हुआ फायदा

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार 1 फरवरी को छठी बार देश का बजट पेश किया है. यह अंतरिम बजट है, लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. हालांकि, अंतरिम बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. आज बजट में मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा की हैं. सरकार की कोशिश सबका साथ, सबका विकास है. इस बार बजट में महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा.

4 करोड़ किसानों को  मिलेगा फसल बीमा-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि, किसान हमारे अन्नदाता हैं. उन्होंने  कहा कि, पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत हर साल सीमांत और छोटे किसानों सहित 11.8 करोड़ किसानों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. साथ ही उन्होंने बताया कि, पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा दिया गया है. अनेक दूसरे कार्यक्रमों के अलावा इन उपायों से अन्नदाता को देशो और पूरी दुनिया के लिए अन्न पैदा करने में सहायता दी जा रही है. 

किसानों की आमदनी को लेकर क्या बोली वित्त मंत्रालय

बजट 2024 के भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि, कृषि क्षेत्र मूल्यवर्धन और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. वित्त मंत्रालय ने कहा कि, कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास तेज किये जायेंगे. पीएम किसान संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा हुआ है और 10 लाख रोजगार पैदा हुए हैं. पीएम ने सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण को औपचारिक रूप दिया है.

डेयरी किसानों और मत्स्य संपदा पर क्या बोली वित्त मंत्रालय-

डेयरी किसानों के लिए वित्त मंत्रालय ने कहा कि, हमारी सरकार ने मत्स्य पालन के लिए एक अलग विभाग स्थापित किया, यह महसूस करते हुए कि इससे रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी. इसके परिणामस्वरूप अंतर्देशीय और जलीय कृषि उत्पादन दोगुना हो गया है.

calender
01 February 2024, 04:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो