Budget 2024: राजनाथ, नितिन गडकरी या अमित शाह, किस मंत्री के हाथ लगा सबसे ज्यादा बजट?

वित्त मंत्री सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को जब लोकसभा में 2024-25 के लिए बजट पेश किया तो इस दौरान उन्होंने अपनी बात भी रखी. उन्होंने कहा कि साल 2024-25 में मैंने ग्रामीण अवसंरचना के अलावा ग्रामीण विकास के लिए कुल 2.66 लाख करोड़ रुपये का आवंटित किए हैं. तो चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं कि मोदी कैबिनेट में किस मंत्री के हाथ कितना बजट लगा और लिस्ट में किसका नाम सबसे आगे है?

JBT Desk
JBT Desk

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी सोमवार को संसद में साल 2024-25 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट में देश के गरीब किसान, गरीब जनता, युवाओं, महिलाओं के ऊपर अधिक ध्यान दिया गया है. हर साल की तरह इस साल भी मंत्रियों के लिए पैसा आवंटित किया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि मोदी कैबिनेट में किस मंत्रालयों के लिए कितने पैसे का प्रावधान किया गया है.

बजट में नितिन गडकरी को ज्यादा लाभ

मोदी कैबिनेट में बजट के आवंटन की बात करें तो सबसे अधिक पैसा सड़क परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्रालय को दिया गया है. बता दें कि इसका मंत्रालय नितिन गडकरी के पास है, संसद में जब बजट पेश किया गया तो नितिन गडकरी के परिवहन मंत्रालय के लिए 544128 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 

राजनाथ सिंह के पास कितना बजट? 

बजट की लिस्ट में रक्षा मंत्रालय का नाम दूसरे नंबर पर आता है. वहीं मंत्रालय का कार्यभार राजनाथ सिंह के पास है. मोदी कैबिनेट में रक्षा मंत्रालय के लिए कुल 454773 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद गृह मंत्रालय जिसको अमित शाह संभल रहे हैं उनके हाथ बजट का कुल 150983 करोड़ लगा है.

कृषि मंत्रालय को कितना बजट? 

मोदी कैबिनेट में कृषि मंत्रालय के लिए कुल 151851 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इस मंत्रालय की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान को हाथ है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए बजट में 89287 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. बता दें कि देश का स्वास्थ्य विभाग मंत्री जेपी नड्डा के पास है. 

शिक्षा और विदेश मंत्रालय का बजट? 

बजट में धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्रालय के लिए कुल 125638 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही विदेश मंत्रालय के लिए 22155 करोड़  का प्रावधान किया गया है. जबकि शहरी विकास के लिए बजट में 82577 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

दूरसंचार मंत्रालय और आईटी के लिए 116342 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. वहीं ऊर्जा मंत्रालय को 68769 करोड़ रुपये, इसके अलावा ग्रामीण विकास के लिए 265808 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

calender
23 July 2024, 04:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो