वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करने के दौरान भाषण दिया. इस भाषण में उन्होंने देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए और आर्थिक सुधारों की बात कही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय को रक्षा के क्षेत्र में तकनीक को मजबूत करने के लिए एक नई योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसके लिए नई डीप टेक टेक्नोलॉजी लाने की बात कही गई है जिसके लिए 6.20 लाख करोड़ रुपये दिया गया है. पिछले बजट के मामले में इस बार रक्षा मंत्रालय को ज्यादा बजट दिया गया है.
इसके अलावा बजट 2024 में सड़क परिवहन मंत्रालय को भी पिछले बजट के मुकाबले बढ़ाया गया है. साल 2024-25 के लिए इस मंत्रालय को 2.78 लाख करोड़ रुपये दिया गया है.
निर्मला सीतारमण ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय को अंतरिम बजट में 2.13 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
वहीं अमित शाह के मंत्रालय गृह मंत्रालय को 2,30 लाख करोड़ का बजट दिया गया है. पिछले साल इस विभाग को 1.69 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
वहीं ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1.77 करोड़ का बजट दिया गया है. पिछले बजट के मुकाबले इस बार इस विभाग को ज्यादा बजट दिया गया है.
संचार मंत्रालय को साल 2024-25 के लिए वित्त मंत्रालय ने 1.37 करोड़ रुपये का बजट दिया है.
कृषि एवं कल्याण विकास मंत्रालय को 1.27 लाख रुपये का बजट दिया गया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि, कटाई के बाद कृषि गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को बढ़ावा देगी.