Budget 2024: बजट पेश करने की तारीख 1 फरवरी क्यों हो गई, जानें पहले क्या थी डेट

Budget 2024: केंद्रीय बजट कई सालों से फरवरी के पहले दिन पेश किया जाता रहा है. भारत सरकार बजट पेश करने की तारीख बदल दी थी, वहीं पहले बजट 28 फरवरी (या लीप वर्ष में 29 फरवरी) को पेश किया जाता था.

calender

Budget 2024: 7 दिनों में यानि की 1 फरवरी को बजट पेश होने जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी. ये साल एक चुनावी साल है और चुनाव कुछ महीनें ही दूर है. अंतरिम बजट में कोई भी प्रमुख नीति परिवर्तन शामिल नहीं होगा, और इसके बाद वित्तीय सारांश प्रस्तुत किया जाएगा. केंद्रीय बजट कई वर्षों से फरवरी के पहले दिन पेश किया जाता रहा है, लेकिन पहले बजट 28 फरवरी (या लीप वर्ष में 29 फरवरी) पेश किया जाता था.

बजट पेश करने की तारीख बदलने की वजह

सरकार ने का कहना था की  तारीख बदलने से उसे 1 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई नीतियों और बदलावों की तैयारी के लिए ज्यादा टाईम मिल सकेगा. फरवरी के अंतिम कार्य दिवस पर केंद्रीय बजट पेश करने की सामान्य प्रक्रिया के कारण पूरी प्रक्रिया में देरी हुई क्योंकि वास्तव में इसे नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से काफी देर बाद पारित किया गया था.

बजट पेश करने की तारीख कब बदली गई

इस परंपरा की शुरूआत साल 2017 में की गई थी, उस समय अरुण जेटली वित्त मंत्री थे.  महामारी के समय भी यह प्रथा जारी रही थी और बजट 2021 में 1 फरवरी को पेश किया गया था. 

बजट के साथ समय भी बदला

बजट वर्ष 1999 से फरवरी तक अंतिम कार्य दिवस शाम 5 बजे पेश किया गया, ये प्रथा ब्रिटिश काल से चलती चली आ रही थी. लेकिन1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने समय बदलकर 11 बजे कर दिया था. First Updated : Wednesday, 24 January 2024