कर्नाटक में 7 जुलाई को पेश किया जा सकता है बजट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार 5 जून को कहा कि प्रदेश का बजट 7 जुलाई को पेश किया जायेगा।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • कर्नाटक में 7 जुलाई को पेश किया जा सकता है बजट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार 5 जून को कहा कि प्रदेश का बजट 7 जुलाई को पेश किया जायेगा। कांग्रेस नीत सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष के भीतर सभी 5 चुनावी गारंटी को लागू करने की दिशा में कदम उठाने के साथ अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि आवश्यक धन का आवंटन किस तरह होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल में अभी बजट पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद 7 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हम बजट सत्र आहूत कर रहे हैं, जहां हम 7 जुलाई को बजट पेश करेंगे। हम अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को लागू करने के लिए प्रावधान भी करेंगे।’’

बजट के आकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बजट की तैयारी बैठक शुरू होने के बाद ही वह इस मामले पर बोल पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले पिछली सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 3.08 लाख करोड़ रुपये था।

calender
05 June 2023, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो