Burger King murder case: लेडी डॉन अन्नू धनखड़ नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, हिमांशु भाऊ गैंग के लिए करती है काम

Burger King murder case: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लेडी डॉन के नाम से मशहूर अन्नू धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक लेडी डॉन को नेपाल के बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. वो अमेरिका जाने के प्लान में थी. लेडी डॉन गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड बताई जाती है जो उसके गैंग के लिए काम करती है.

calender

Burger King murder case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग में हुए हत्याकांड के मामले में अन्नू धनकड़ को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के बाद अन्नू धनकड़ को 'लेडी डॉन' के नाम से जाना जाने लगा था. अन्नू, हिमांशु भाऊ गैंग की सदस्य है, और इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी. पुलिस ने अन्नू को नेपाल बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी इलाके से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 'लेडी डॉन' हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है जो काफी टाइम से पुलिस के नजरों से फरार थी. उस पर बर्गर किंग रेस्टोरेंट में अमन नाम के एक युवक की हत्या में शामिल होने का आरोप है. यह घटना 18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में  हुई थी.

बर्गर किंग गोलीबारी का पूरा मामला

दरअसल, 18 जून की शाम को, तीन लोग बाइक पर सवार होकर बर्गर किंग रेस्टोरेंट पहुंचे. उनमें से दो व्यक्ति अंदर गए और वहां बैठे अमन पर गोलियां बरसाई. बताया गया कि बदमाशों ने करीब 20-25 राउंड फायरिंग की. अमन की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के समय रेस्टोरेंट में 50 से अधिक लोग और 10 कर्मचारी मौजूद थे.

बर्गर किंग हत्याकांड में अन्नू धनखड़ की भूमिका

जांच में सामने आया कि अमन को बर्गर किंग रेस्टोरेंट तक अन्नू धनखड़ ने लाया था. उसने सोशल मीडिया पर अमन से दोस्ती की और उसे मिलने के लिए रेस्टोरेंट में बुलाया. अमन के पहुंचने पर अन्नू ने हिमांशु भाऊ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद अमन की हत्या कर दी गई. घटना के बाद अन्नू अपने पीजी में वापस गई, सामान उठाया और फरार हो गई.

अमेरिका भागने की थी योजना

पूछताछ में अन्नू ने बताया कि उसका हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोलिया से दोस्ती थी, जिन्होंने उसे अमेरिका भेजने का वादा किया था. इस वादे के चलते ही उसने गैंग का साथ दिया. हिमांशु उसे मनी एक्सचेंज शॉप के माध्यम से पैसे भेजता था. भाऊ ने अन्नू को सलाह दी थी कि मामला ठंडा होने के बाद वह दुबई के रास्ते अमेरिका जा सकती है. नेपाल जाने की तैयारी में ही अन्नू को लखीमपुर खीरी में गिरफ्तार कर लिया गया.

अन्य अपराधों में भी शामिल

अन्नू धनखड़ का नाम एक और बड़ी वारदात में भी आया है, जिसमें गोहाना की एक हलवाई की दुकान पर गोलीबारी की गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता पाई है, क्योंकि अन्नू को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम था. उसकी गिरफ्तारी से अपराध की दुनिया में उसकी गतिविधियों पर विराम लगने की संभावना है. First Updated : Saturday, 26 October 2024