Tamilnadu: तमिलनाडु में पर्यटकों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 8 की मौत, कुल 55 लोग थे सवार

Tamilnadu: कुन्नूर के मारापलम के पास एक पर्यटक बस के खाई में गिरने से 35 लोग घायल हो गए. ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही बस में 55 पर्यटक यात्रा कर रहे थे.

calender

Tamilnadu: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नुर के पास पर्यटकों से भरी बस घाटी में गिर गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार दो ड्राइवरों सहित 55 यात्रियों को लेकर जा रही पर्यटक बस शनिवार शाम उस समय घाटी में गिर गई, जब वह कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी. जानकारी के मुताबिक पर्यटक उटी घूमने के लिए आए थे और वापस घर लौट रहे थे.
कैसे हुआ हादसा?

हेयरपिन मोड़ वाली सड़क पर यात्रा के दौरान बस अचानक घाटी में जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी और बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिन यात्रियों को बस से निकाला गया, उनमें से आठ को अस्पताल में जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषितकर दिया.

कई यात्रियों की हालत गंभीर

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे. खबर लिखें जाने तक इस घटना में आठ यात्रियों की मौत हो चुकी है. कुछ अन्य यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया  और मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है. दुर्घटना का मुख्य कारण अभी तक सामने नहीं आया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए कोयंबटूर जोन के डीआईजी सरवाना सुंदर ने बताया कि करीब 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. आगे की जांच चल रही है.

First Updated : Saturday, 30 September 2023