उपचुनाव में INDIA का जलवा, NDA हुआ पीछे; देखें 13 सीटों के रिजल्ट

By Election Result: देश में 10 जुलाई को 7 राज्यों को 13 विधानसभा सीटों में उपचुनाव की वोटिंग कराई गई थी. आज इन सीटों पर काउंटिंग चल रही है. कुछ सीटों के नतीजे आ गए हैं. कुछ के आने बाकी है. हालांकि, अभी तक आए परिणामों में साफ हो गया है कि इन चुनावों में एक बार फिर BJP लीडिंग NDA पीछे हो गया है. वहीं INDIA और उसके सहयोगियों को बढ़त मिल गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

By Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव कराए गए. वोटिंग से पहले सभी दलों ने अपना पूरा दम लगाया. किसी ने लोकसभा में हुए घाटे को रिकवर करने के लिए लड़ाई लड़ी. वहीं कुछ अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए मैदान में डटे रहे. अब इसके रिजल्ट आने लगे हैं. इसमें देखने को मिल रहा है कि NDA का असर काफी कम हो रही है. ज्यादातर सीटों पर INDIA गठबंधन जीत हासिल कर रहा है.

देश की इन 13 विधानसभा सीटों में विधायकों ने संसदीय चुनाव में हिस्सा लेने के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. कुछ स्थानों पर विधायकों के निधन के कारण सीट खाली हुई थी. वहीं कुछ ने पार्टी बदल ली थी. इसमें बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, हिमाचल की 3 सीटें शामिल हैं.

कहां से कौन जीता, कौन हारा?

सीट जीत हार
रुपौली शंकर सिंह, निर्दलीय कलाधर मंडल-JDU और बीमा भारती- RJD
रायगंज कृष्णा कल्याणी, TMC मानस कुमार घोष, BJP
रानाघाट दक्षिण मुकुटमणि अधिकारी, TMC मनोज कुमार बिस्वास, BJP
बगदा मधुपर्णा ठाकुर, TMC बिनय कुमार बिस्वास, BJP
माणिकताला सुप्ती पांडे, TMC कल्याण चौबे, BJP
विक्रावंदी डीएमके के अन्नुर शिवा PMK के अन्बुमणि. सी 
अमरवाड़ा कमलेश शाह, BJP धीरन शाह, कांग्रेस
बद्रीनाथ लखपत सिंह, कांग्रेस राजेंद्र भंडारी, BJP
मंगलौर काजी निजामुद्दीन, कांग्रेस करतार सिंह, BJP
जालंधर वेस्ट मोहिंदर भगत, AAP शीतल अंगुराल, BJP
देहरा कमलेश ठाकुर, कांग्रेस होशियार सिंह, BJP
हमीरपुर आशीष शर्मा, BJP पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस
नालागढ़ हरदीप सिंह, कांग्रेस केएल ठाकुर, BJP

क्यों कराए गए थे उपचुनाव?

राज्य सीट क्यों खाली हुई
बिहार रुपौली बीमा भारती का इस्तीफा

पश्चिम बंगाल

रायगंज कृष्णा कल्याणी का इस्तीफा
रानाघाट दक्षिण मुकुटमणी अधिकारी का इस्तीफा
बगदा बिस्वाजीत दास का इस्तीफा
माणिकताला सधन पांडे का निधन
तमिलनाडु विक्रावंदी थिरू एन पी का निधन
मध्य प्रदेश अमरवाड़ा कमलेश प्रताप का इस्तीफा

उत्तराखंड

बद्रीनाथ राजेंद्र सिंह का इस्तीफा
मंगलौर सरवत अंसारी का निधन
पंजाब जालंधर वेस्ट शीतल अंगुरल का इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश

देहरा होशयार सिंह का इस्तीफा
हमीरपुर आशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़ केएल ठाकुर का इस्तीफा
calender
13 July 2024, 02:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो