लेडी बॉस या मिस्ट्री गर्ल किस नाम से जानी जाती है काव्या मारन? जानिए कितना है नेटवर्थ

आज IPL 2024 का चैंपियन मिल जाएगा यह महामुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.

JBT Desk
JBT Desk

Kavya Maran: आज IPL 2024 का चैंपियन मिल जाएगा यह महामुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. एक तरह हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन आएं दिन सुर्खियों में रहती है जिसका आएं दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता के किंग खान के नाम से जाने जानने वाले शाहरुख खान तो मशहूर हैं कि तो आइए इस अर्टिकल में जानते हैं कि मिस्टी गर्ल्स व लेडी बॉस का कितना नेटवर्थ है.

पढ़िए काव्या मारन का शुरुआती सफर

वैसे काव्या मारन का नेता चेन्नई के एक बड़े व्यावसायिक परिवार से है. उनके पिता कलानिधि मारन हैं जो सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं. मारन के जन्म की बात करें तो इनका जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था. चेन्नई के स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई स्थित स्टील स्टेला मारिस कॉलेज में दाखिला लिया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. 

कितना है काव्या मारन की संपत्ति

काव्या मारन का परिवार सिर्फ बिजनेस से जुड़ा नहीं है. उनके परिवार का राजनीतिक प्रभाव भी है. वहीं उनके परिवार को लेकर बात करें तो उनके दादा मरासोली मारण, पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे और उनके चाचा दयानिथि मारन केंद्रीय मंत्री थे, रिपोर्ट के मुताबिक काव्या मारण की सैलरी के तौर पर सालाना 1.09 करोड़ रुपए कमाती है. जबकि उनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये है.

Topics

calender
26 May 2024, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो