C-130J Super Hercules Plane: कारगिल हवाई पट्टी पर हरक्यूलिस विमान की सफल लैंडिंग, पाक के उड़े होश!

C-130J Super Hercules Plane: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का कारगिल शहर इन दिनों भीषण ठंड से जूझ रहा है. लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलते हैं.

Sachin
Edited By: Sachin
C-130J Super Hercules Plane: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का कारगिल शहर इन दिनों भीषण ठंड से जूझ रहा है. लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलते हैं. भारत की सुरक्षा के लिए ये इलाका बेहद अहम है. यही वजह है कि भारतीय वायुसेना और थल सेना दोनों ही यहां अपनी मौजूदगी को बढ़ाती रहती है. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने यहां पर एक बड़ा कारनाम भी किया है. वायुसेना ने यहां पर रात के समय कारगिल एयरस्ट्रिप पर C-130J सुपर हर्क्यूलस विमान को लैंड करवाया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो