'आंखें बंद नहीं रख सकते', वक्फ हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी केंद्रीय बलों की तैनाती को मंजूरी
HC on Bengal Waqf Act Protest: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. मुर्शिदाबाद जिले में हालात बिगड़ने पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती की अनुमति दी है. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद जिले के रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की जांच एनआईए से कराने की मांग की है.

HC on Bengal Waqf Act Protest: पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर उभरे विरोध ने हिंसक रूप ले लिया है. खासकर मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले किए, जिससे पूरे राज्य में तनाव फैल गया है. हालात पर नियंत्रण के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर कोई भी अनुचित व्यवहार न किया जाए और जिन लोगों ने हिंसा को भड़काया है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसा
वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में उग्र हो गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सुरक्षा बलों से भिड़ गए. हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अब तक 138 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस प्रशासन की सख्त चेतावनी
राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि जंगीपुर और आसपास के इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव देखा गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि, कोई भी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्थिति पर हमारी पैनी नजर है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राजीव कुमार ने बताया कि अफवाहों के कारण शुक्रवार को कई पुलिस चौकियों, रेलवे कार्यालयों और दुकानों में आगजनी की गई. कोई अफवाह न फैलाएं, और कानून हाथ में न लें.
एनआईए जांच की मांग
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह इन विरोध प्रदर्शनों का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने कहा, यह सब ममता बनर्जी की वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है. अगर जरूरत पड़ी तो अनुच्छेद 355 और 356 लागू करने की मांग की जाएगी.
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद जिले के रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा, यह तोड़फोड़ देश की सुरक्षा और जन सुरक्षा के लिए खतरा है.
5 अतिरिक्त कंपनियां तैनात
गृह मंत्रालय के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मांग पर बीएसएफ की पांच अतिरिक्त कंपनियां मुर्शिदाबाद में तैनात की हैं. साथ ही, गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों पर भी नजर रखने और शांति बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.


