Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है.
अफसोस ये है कि कोई 6 दिसंबर की बात नहीं करता नहीं जीबी पंत की. आप इन तमाम सियासी जमातों से पूछेंगे कि क्यों नहीं बात करते हो तो बोलते है- अरे भूल जाओ न भाई तुम लोग. मैं इन लोगों से पूछ रहा हूं."
आगे उन्होंने कहा कि, "तुम्हारी बाप की मौत को भूल सकते क्या तुम? तुम तुम्हारी मां की मौत को भूल सकते हो क्या? आपने एक सिस्टमेटिक तरीके से इस मस्जिद को छीन लिया और कई इश्यूज पैदा हो गए.''
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को भी भगवान के दर्शन करने से रोकने से बड़ा अधर्म और क्या हो सकता है. असम में श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर में जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि क्या केन्द्र सरकार करेंगी कि मंदिर में कौन जाएगा.
हैबरगांव में अधिकारियों ने राहुल गांधी को बोरदुआ में श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित कई पार्टी नेताओं ने धरना दिया. राहुल गांधी को अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ हैबरगांव में रोक दिया गया और आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सोमवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने से पहले स्थानीय देवता की पूजा करना चाहते थे. First Updated : Monday, 22 January 2024