P20 Summit 2023: दिल्ली में P20 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) का उद्घाटन किया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में प्रतिनिधियों का स्वागत किया. कनाडा 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) और संसदीय मंच की कार्यक्रम सूची में शामिल नहीं है. इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया और मेक्सिको समेत कई देश शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते कनाडा ने कहा था कि वह भारत में होने वाली G20 पार्लियामेंट्री स्पीकर्स समिट (P20) बैठक में शामिल होगा. लेकिन अब खबर आ रही है कि वो इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.
13 अक्टूबर को होने वाले पी20 सम्मेलन में शामिल न होने का फैसला ऐसे समय आया है जब भारत और कनाडा के बीच संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर हैं. पिछले महीने कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय एजेंटों को जिम्मेदार ठहराया था.