EC को आदेश नहीं दे सकते, दिल्ली HC ने खारिज की PM मोदी के खिलाफ दाखिल याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंखन करने का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छह साल के लिए चुनान लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए धार्मिक देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर कथित तौर पर भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अयोग्य ठहराने के लिए ईसीआई को निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी.याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि याचिका पूरी तरह से गलत है और अदालत ईसीआई को किसी भी शिकायत पर विशेष दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश नहीं दे सकती. 

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण में उन्होंने मतदाताओं से हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू पूजा स्थलों के साथ-साथ सिख देवताओं और सिख पूजा स्थलों के नाम पर उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की. 

ईसीआई की ओर से पेश होते हुए, वकील सिद्धांत कुमार ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि वह दैनिक आधार पर ऐसे आवेदनों से निपट रहा है और कानून के अनुसार कार्रवाई करेगा। उन्होंने अभ्यावेदन दाखिल कर दिया है और हम इस पर कार्रवाई करेंगे.' आयोग एक संवैधानिक संस्था है.

calender
29 April 2024, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो