Google Maps: हम अक्सर अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार गूगल की वजह से लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से आया है, जहां फरीदपुर थाना क्षेत्र के खलपुर गांव में कार सवार तीन लोग नदी में समा गए. कार की रफ्तार काफी तेज थी और उनकी कार अचानक हवा में उड़ने लगी.
बताया जा रहा है कि ये लोग कार से गुड़गांव से फरीदपुर कार से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान इन लोगों ने डेस्टिनेश पर पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद ली, लेकिन गूगल ने इनको एक टूटे हुए पुल पर जाने के लिए रास्ता दिखाया. पुल पर कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार रुक नहीं सकी और सीधा हवा में उड़ने लगी. क्योंकि जिस पुल से कार सवार जा रहे थे, वह आगे बना ही नहीं था, 50 मीटर में कुछ था ही नहीं, जिसकी वजह से इनकी कार हवा में उड़ते हुए रामगंगा नदी में समा गई. यह दुर्घटना रविवार की बताई जा रही है.
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, वहीं घर वाले इस हादसे के लिए PWD और प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, क्योंकि टूटे हुए पुल पर किसी तरह का अवरोधक नहीं लगाया गया था. इस घटना में दो चचेरे भाई अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने जा रहे थे, उनके साथ एक दोस्त भी था.
हादसे में मरने वालों का नाम अजीत उर्फ विवेक, नितिन और उनके साथी अमित बताया जा रहा है. परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी बात सुबह लगब 6 बजे हुई थी, तब उन्होंने बताया था कि कुछ ही देर में वे फरीदपुर पहुंचने वाले हैं. जब देर तक नहीं आए तो परिजनों ने कॉल किया लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था. कुछ देर में एक फोन आया और बताया गया की तीनों की मौत हो गई है. First Updated : Sunday, 24 November 2024