Kochi Bomb Blast मामले में आरोपी डोमिनिक मार्टिन पर दर्ज हुआ केस, UAPA के तहत हुई कार्रवाई

Kochi Bomb Blast Case News : बम ब्लास्ट के आरोपी डोमिनिक मार्टिन पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम तहत केस दर्ज किया गया है.

Kerala Blast News : केरल के कोच्चि के कलामासेरी में तीन बम धमाके हुए. हादसे में कई लोगों की जान चली गई. वहीं कुछ लोग घायल भी हो गए. पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है. इस बीच तीनों बम ब्लास्ट के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मार्टिन पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) व विस्फोटक पर्दाथ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने केरल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी.

कल हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस आयुक्त ए अकबर ने ANI से कहा कि डोमिनिक मार्टिन की गिरफ्तारी 30 अक्टूबर को शाम 7 बजे हुई थी. उन्हें तय समय पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. मार्टिन पर विस्फोटक पर्दाथ अधिनियम और यूएपीए की धाराओं में आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने कहा हम इस घटना से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि केरल ब्लास्ट के बाद मार्टिन ने अपने आप ही सरेंडर कर दिया था.

कब हुआ था हादसा

रविवार 29 अक्टूबर को एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर सुबह धमाका हुआ. हादसे के वक्त कन्वेंशन सेंटर में ईसाई संप्रदाय से संबंध रखने वाले 2000 से अधिक लोग मौजूद थे. बम ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सोमवार को मलयट्टूर में रहने वाली 12 साल की लिबिना की मौत बम धमाके के कारण हो गई. डोमिनिक मार्टिन ने रविवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें केरल में हुए तीनों हमलों की जिम्मेदारी ली थी. तीनों बम ब्लास्ट को अंजाम देकर उसने त्रिशूर के कोडकारा पुलिस स्टेशन में उसने सरेंडर किया.

calender
31 October 2023, 09:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो