Aaj Ki Taza Khabar: आंध्र प्रदेश में जातीय जनगणना, PM मोदी के तमिलनाडु दौरे से लेकर पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन के अनुष्ठान का पालन कर रहे हैं. पीएम मोदी देश के कई मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं. अब पीएम मोदी 20 और 21 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे.

calender

Aaj Ki Taza Khabar: बिहार के बाद अब आंध्र प्रदेश में जाति आधारित सर्वेक्षण की कवायद राज्य सरकार ने तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक भी पहुंचे इसको ध्यान में रखते हुए यह सर्वे करवाया जा रहा है. यह कार्य करीब दस दिनों में पूरा कर लिया होगा. साथ ही सर्वे के आंकड़े भविष्य में कई योजनाओं को बनाने में भी सरकार को मदद मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

1. आज पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा, राज्य के मंदिरों में करेंगे पूजा-अर्चना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन के अनुष्ठान का पालन कर रहे हैं. पीएम मोदी देश के कई मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं. अब पीएम मोदी 20 और 21 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे. आज वह सुबह 11 बजे राज्य के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी विभिन्न विद्वानों से कम्ब रामायण के छंदों का पाठ सुनेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

2. मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान, बाबरी मस्जिद का ताला खोलने के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार नहीं

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मंदिर निर्माण और इसको लेकर हो रहे कार्यक्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बड़ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 में बाबरी मस्जिद के दरवाजे खोलने के पीछे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार थी. उन्होंने बताया कि भाजपा ने अरुण नेहरू को प्लांट करवाया था जो इसके पीछे थे. पढ़ें पूरी खबर...

3.  दिल्ली–एनसीआर में घने कोहरे का कहर, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से लोग परेशान हैं. हर रोज घना कोहरा और ठंडी हवाएं चल रही हैं. राजधानी में शुक्रवार को भी शीतलहर की चपेट में रही और दिन में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से पांच डिग्री  कम है. वहीं, सुबह न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस था, जो औसत से एक डिग्री कम है.भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि घना से बहुत घना कोहरा और ठंड से गंभीर ठंड का दिन होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर...

4. रामलला की मूर्ति में बनाए गए हैं भगवान विष्णु के दशावतार, जानिए क्या है इसकी खासियत
 
वर्षों के इंतजार के बाद भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. रामभक्तों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण क्षण है. 22 जनवरी, 2024 को रामलला के बाल रूप मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी इस दिन राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. फिलहाल मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया है और मूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रामलला की इस सुंदर प्रतिमा को देखकर हर किसी से चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं?, रामलला की इस मूर्ति में विष्णु के दशावतार बनाए गए हैं. आज हम इसके बारे में बताएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

अन्य जरूरी खबरें 

5. मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान, बाबरी मस्जिद का ताला खोलने के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार नहीं

6. Agra News : नहर में कार गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की हुई मौत, 2 घायल

7. Bharat Jodo Nyay Yatra: सातवें दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा अरुणाचल पहुंची, 25 जनवरी तक असम में रहेंगे राहुल गांधी

8) 2000 Rupee Note: देश में इस दिन नहीं बदल पाएंगे 2000 रुपये के नोट, RBI ने किया बड़ा ऐलान First Updated : Saturday, 20 January 2024