RML अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने 2 डॉक्टर समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने भष्ट्राचार से जुड़े एक मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से 2 डॉक्टर्स शामिल है

calender

RML Hospital Case: केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने भष्ट्राचार से जुड़े एक मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से 2 डॉक्टर्स शामिल है. FIR दर्ज में कहा गया है कि जानकारी मिली थी कि नई दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कई डॉक्टर और कर्मचारी भ्रष्टाचार में शामिल है.

FIR के मुताबिक कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर पर्वतगौड़ा और इसी विभाग के डॉक्टर अजय राज खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं ये लोग आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों  के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों से वसूली कर रहे थे.

नागपाल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेश नागपाल अस्पतालों में उपकरणों की आपूर्ति करते हैं. इसी महीने 2 मई को पर्वतगौड़ा ने नागपाल से उपकरणों की सप्लाई के बदले रिश्वत मांगी. नरेश नागपाल ने मांगी गई रिश्वत का पिछले महीने का बकाया चुकाने के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रिश्वत 7 मई को आरएमएल अस्पताल पहुंचा दी जाएगी.

अपडेट जारी है... First Updated : Wednesday, 08 May 2024

Topics :