CBI Raid in West Bengal: बंगाल में CBI की 7 जगह छापेमारी, विधायक समेत पार्षदों के घर जांच जारी

CBI Raid in West Bengal : विधायक जाफीकुल इस्लाम से पशु तस्करी मामले में CBI अधिकारियों ने पूछताछ की..

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • TMC के पार्षदों और विधायक से पूछताछ

पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर कार्रवाई करते हुए 7 जगह छापेमारी की है. सीबीआई ने TMC के एक विधायक और दो पार्षद और कई तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के आवासों पर छापेमारी की है.

सीबीआई अधिकारीयों ने बताया कि मुर्शिदाबाद के दोम्कल के विधायक जफिकुल इस्लाम, KMC के पार्षद बप्पदित्य दासगुप्ता और साथ ही विधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रबोर्टी के घर पर छापेमारी की है साथ ही उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. बता दें कि अधिकारिओं ने कहा कि कोलकाता, मुर्शिदाबाद, कुचबिहार जिलों समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसके साथ ही CBI के अधिकारी मुर्शिदाबाद जिले के बरवान में कई शैक्षणिक संस्थानों के मालिक झंटू शेख के परिसर पर भी जांच की जा रही है।

calender
30 November 2023, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो